CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे शुरू, ऐसे भरें फॉर्म 

CUET UG 2023 Registration: जेईई मेन 2023 के सत्र 1 (JEE Main 2023 session 1) के पूरा होते ही छात्रों को अब सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन का इंतजार है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे शुरू
नई दिल्ली:

CUET UG 2023 Registration: जेईई मेन 2023 के सत्र 1 (JEE Main 2023 session 1) के पूरा होते ही छात्रों को अब सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन (CUET UG registration) का इंतजार है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए साल 2023 से सीयूईटी -यूजी का आयोजन किया जाता है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू की जा सकती है. सीयूईटी रजिस्ट्रेशन (CUET registration) की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर शुरू की जाएगी. 

IRMS examination 2023: इस साल नहीं होगी IRMS परीक्षा, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होगी आईआरएमएस में भर्ती

यूजीसी (UGC) द्वारा दिसंबर 2022 में जारी किए गए नोटिस के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी. इस अंडरग्रेजुएट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 21 से 31 मई 2023 के बीच किया जाएगा.

Advertisement

UKPSC Patwari Admit Card 2023: आयोग ने जारी किया री-शेड्यूल पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड, psc.uk.gov.in से डाउनलोड करें

Advertisement

सीयूईटी यूजी (CUET UG) का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. यह परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन देश के भीतर एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 

Advertisement

AIBE 17 Admit Card 2023: 17वीं ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 5 फरवरी को 

Advertisement

सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. यह परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी तीन वर्गों में बांटा गया है. लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के लिए सेक्शन I (IA और IB), मुख्य विषय ज्ञान के लिए सेक्शन II और सेक्शन III में सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे. एक उम्मीदवार को दो दिनों में तीन सेक्शन के लिए उपस्थित होना पड़ सकता है.

CUET UG 2023: ऐसे करें आवेदन

1.सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होगा. 

5.अब इसका उपयोग कर आवेदन पत्र भरें. 

6.इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

7.फॉर्म सबमिट कर कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर लें.


 

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब
Topics mentioned in this article