CUET UG 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी रजिस्ट्रेशन cuet.samarth.ac.in पर, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई 

CUET UG 2023: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आज रात से शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET UG 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए सीयूईटी रजिस्ट्रेशन cuet.samarth.ac.in पर, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई 
नई दिल्ली:

CUET UG 2023 Registration: देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य विश्वविद्यालय और कॉलेज के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन अब सीयूईटी यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा के द्वारा होता है. सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करता है. इस साल भी सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन एजेंसी द्वारा किया जाएगा. एजेंसी द्वारा जारी किए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 तक किया जाएगा. वहीं 12वीं पास और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बेसब्री से सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज रात यानी गुरुवार रात से शुरू होगी.

ICAI CA Final, Inter Nov Result 2022: सीए फाइनल और इंटर नवंबर रिजल्ट को वेरिफाई करने की आज है आखिरी तारीख

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने आज कहा कि अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2023) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार, 9 फरवरी की रात से शुरू की जाएगी, जो 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. पंजीकरण पोर्टल सक्रिय होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

Advertisement

सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है, जो 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु,और उर्दू में राज्यों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाती है. 

Advertisement

NEET PG 2023: नीट पीजी 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो आज फिर से खुलेगी, 12 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई  

सीयूईटी यूजी 2023 पाठ्यक्रम में आम तौर पर जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग शामिल हैं.  यह परीक्षा 100 एमसीक्यू के लिए होती है. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9
Topics mentioned in this article