CUET UG 2023: अब 17 जून तक चलेगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, 65 हजार छात्रों के लिए एनटीए ने जारी की नोटिस 

CUET UG 2023: छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनटीए सीयूईटी परीक्षा की तारीखों को लगातार बढ़ा रही है. एजेंसी ने एक बार फिर सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट को बढ़ाया है. अब सीयूईटी यूजी परीक्षा 17 जून को भी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CUET UG 2023: अब 17 जून तक चलेगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, 65 हजार छात्रों के लिए एनटीए की नोटिस 
नई दिल्ली:

CUET UG 2023 Exam Date: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा शुरू है. यह परीक्षा 21 मई से शुरू हुई थी, जो 31 मई तक चलने वाली थी, लेकिन छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनटीए सीयूईटी परीक्षा की तारीखों को लगातार बढ़ा रही है. एजेंसी ने एक बार फिर सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट को बढ़ाया है. अब सीयूईटी यूजी परीक्षा 17 जून को भी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब से थोड़ी देर पहले सीयूईटी यूजी 2023 के अंतिम चरण की परीक्षा की तारीख जारी की है. 

कुछ शहरों में सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा देने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनटीए ने यह फैसला लिया है. एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, कुछ शहरों में सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए परीक्षा को 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. इन तारीखों को होने वाली परीक्षा की तारीख, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड बाद में जारी करेगा. 

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड रिस्पांस शीट आज होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

65 हजार बच्चे देंगे परीक्षा

सीयूईटी यूजी की बढ़ी हुई तारीखों को जम्मू-कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के स्टूडेंट परीक्षा देंगे. इन सभी राज्यों के उम्मीदवारों को एग्जाम डेट का इंतजार है. सीयूईटी यूजी की 17 जून तक चलने वाली परीक्षा में करीब 65 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इस साल सीयूईटी के लिए करीब 15 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब तक इस परीक्षा में 75 प्रतिशत स्टूडेंट की उपस्थिति रही है. 

NTA इस तारीख को जारी करेगा NEET UG 2023 Result, नीट रिजल्ट पर मेजर अपडेट

सीयूईटी यूजी रिजल्ट

सीयूईटी यूजी रिजल्ट के जून के चौथे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन अब जब यह परीक्षा 17 जून तक चलेगी. ऐसे में सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session
Topics mentioned in this article