CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, एनटीए ने जारी किया नोटिफिकेशन

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी कर सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तिथि बताई है. इस नोटिस के मुताबिक सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 21 मई से पहले जारी होगा
नई दिल्ली:

CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के शुरू होने के तीन दिन पहले सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 जारी किया जाएगा. एनटीए ने खुद इसकी जानकारी दी है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने हालिया नोटिस में सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तिथि का ऐलान किया है. सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 14 मई को जारी किया जाएगा. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप 14 मई को जारी किया, जबकि सीयूईटी यूजी एग्जाम के तीन दिन पहले सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2023 को जारी किया जाएगा. CUET UG 2023 notice

CUET UG 2023 फॉर्म भरने में हो गई है कोई गलती, तो कोई बात नहीं, इस लिंक से फटाफट कर सकेंगे सुधार  

जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट cdnasb.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

Advertisement

CUET UG 2023: 24 शहरों में परीक्षा

एनटीए द्वारा देश के 24 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में 21 मई से होनी है. इस साल 16.85 लाख छात्रों ने CUET UG 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से करीब 14 लाख छात्रों ने अपना फॉर्म जमा किया है. 

Advertisement

Gujarat CET का रिजल्ट हुआ जारी, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू, इस तारीख तक मिलेगा मौका 

Advertisement

CUET UG 2023: करेक्शन विंडो आज होगी बंद

बता दें कि परीक्षण एजेंसी ने छात्रों के लिए अपने परीक्षा पत्रों को अपडेट करने और पाठ्यक्रमों/यूनिवर्सिटी को जोड़ने के लिए विंडो भी खोली है, जिसकी आज लास्ट डेट है. 

Advertisement

ICSE Result 2023: आईसीएसई 10वीं रिजल्ट की तारीख और टाइम पर आई ये बड़ी अपडेट, नतीजे इस तारीख को होंगे जारी  

CUET UG 2023 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | How to download CUET UG 2023 admit card  

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर 'CUET UG 2023 एडमिट कार्ड' लिंक पर जाएं.

3.अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

4.CUET UG 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India