CUET UG 2022: NTA ने 19 जुलाई की परीक्षा को लेकर जारी किया Urgent Announcement, यहां देखें

CUET UG 2022 Exam Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET (UG) 2022 के उम्मीदवारों के लिए एक अर्जेंट अनाउंसमेंट जारी किया है. देखें पूरी डिटेल

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
NTA ने 19 जुलाई की परीक्षा को लेकर जारी किया Urgent Announcement, यहां देखें

CUET UG 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आगामी 19 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या CUET (UG) 2022 के उम्मीदवारों के लिए एक तत्काल नोटिस (Urgent Announcement) जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि, "उम्मीदवारों से 19 जुलाई 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए केंद्र बदलने के संबंध में कई प्रश्न प्राप्त हुए हैं. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे वेबसाइट से डाउनलोड किए गए अपने प्रवेश पत्र पर उल्लिखित केंद्र पर जाएं." नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, उम्मदीवार साइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं. 

CBSE 10th Result 2022: जल्द आएगा 10वीं का परिणाम, बोर्ड की बैठक में हो सकता है रिजल्ट डेट का निर्णय

CUET UG 2022 का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक भारत के 500 परीक्षा शहरों और विदेश में स्थित 10 परीक्षा शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.

Advertisement

CUET UG 2022 Exam Update: नोटिफिकेशन देखें 

परीक्षा लगभग 14,90,000 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8,10,000 उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में लगभग 6,80,000 उम्मीदवार हैं. इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में 54,555 विषयों के विकल्प पर प्रवेश लेने के लिए आवेदन किया है.

Advertisement

JEECUP Result 2022: यूपी पॉलिटेक्निक रैंक कार्ड jeecup.admissions.nic.in पर डाउनलोड करें 

CUET 2022: परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का पालन करना है जरूरी-

  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम में पहुंचें, अन्यथा परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा. 
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान सख्ती से कोविड-19 के नियमों का पलान करें. फेस मास्क पहनें, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और अपना सेनेटाइजर साथ रखें. 
  • CUET 2022 परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपना एक आईडी प्रूफ और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाएं.
  • परीक्षा केंद्र पर छात्र अपने एलॉट किए गए सीट पर ही बैठें. 
  • परीक्षा केंद्र पर ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री) लेकर न जाएं.
  • इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, पेजर, कैलकुलेटर, कैमरा आदि लेकर जाने की मनाही है. 

CUET 2022: देश की दूसरी बड़ी Entrance परीक्षा आज से शुरू, जान लें परीक्षा केंद्र पर किन बातों का रखना होगा ध्यान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम
Topics mentioned in this article