CUET 2022 Admit Card Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency) ने देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एनटीए ने सीयूईटी-यूजी की फेज 4 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CUET 2022 Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. जो छात्र सीयूईटी-यूजी 2022 परीक्षा (CUET-UG 2022 exam) में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से ऑनलाइन माध्यम में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी की फेज 4 परीक्षा 17 अगस्त यानी कल से शुरू होने वाली है. यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होकर 20 अगस्त 2022 तक चलेगी. NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने नीट यूजी आंसर-की के बारे में दी अहम जानकारी
परीक्षा में भाग लेंगे 3.72 लाख छात्र
सरकारी आंकडों के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस (Common University Entrance Test) टेस्ट के चौथे चरण की परीक्षा में कुल 3.72 लाख छात्र भाग लेंगे. यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देश में 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा देश के भीतर 259 शहरों और देश के बाहर 9 शहरों में होगी. हालांकि करीब 11 हजार छात्र जो सीयूईटी यूजी की फेज 4 परीक्षा देने वाले थे उन्हें अगले चरण की परीक्षा यानी फेज 6 के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. फेज 6 परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2022 से होना है. यह परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त 2022 तक चलेगी. इन 11,000 उम्मीदवारों के लिए, यात्रा संबंधी समस्याओं से बचने के लिए एनटीए ने परीक्षा को 30 अगस्त 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है. फेज 4 के अलावा, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा फेज 5 और फेज 6 में है उन्हें आज ही उनकी परीक्षा की तारीखों और उन शहरों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी जहां उन्हें परीक्षा देनी है. CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out : सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए यह नई अपडेट है जरूरी
सीयूईटी यूजी की फेज 4 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड आज डाउनलोड कर लें. इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर होमपेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. ऐसा करने के बाद ही कंप्यूटर स्क्रीन पर उम्मीदवारों को सिटी इंटीमेशन स्लिप ( city intimation slip) और एडमिट कार्ड (CUET 2022 Admit Card) लिंक प्राप्त होगा.
CUET UG 2022: फेज 4 के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर साइन इन टैब पर क्लिक करें.
3. अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें.
4. CUET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.