CUET PG Result 2022: यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कब आएगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, देखें डिटेल्स

CUET PG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2022 का परिणाम कल, 26 सितंबर को घोषित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CUET PG Result 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करेगी.

CUET PG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2022 का परिणाम कल, 26 सितंबर को घोषित करेगी. प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी पीजी स्कोर कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी परिणाम 2022 (CUET PG Result 2022 Date) की तारीख की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष, ममीडाला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है. ट्वीट में लिखा है, "राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी परिणाम (CUET PG Result 2022) घोषित करेगी, जो भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए आवश्यक है. सभी छात्रों को शुभकामनाएं."

JEECUP चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आज से होगी शुरू, शेड्यूल देखें

अंतिम उत्तर कुंजी 23 सितंबर, 2022 को जारी की जा चुकी है. परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किया जाएगा. अनंतिम उत्तर कुंजी 16 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तारीख 18 सितंबर, 2022 तक थी.

NTA CUET PG 2022 स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए मान्य होगा. स्कोर और उम्मीदवार का डेटा उस विश्वविद्यालय के साथ साझा किया जाएगा जहां उसने आवेदन किया है. 

How To Check CUET PG Result 2022: यहां देखें 

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
  • 'CUET PG 2022 Result' लिंक पर क्लिक करें
  • अगली विंडो पर, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • सीयूईटी पीजी परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • स्कोर कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

एजुकेशन से जुडी अन्य न्यूज़ पढ़ें

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri