CUET PG 2025 Exam City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट 2025 (CUET) के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा सिटी स्लिप परीक्षा की तिथि से दस दिन पहले उपलब्ध होगी. सीयूईटी पीजी की पहली परीक्षा 13 मार्च को होनी है, ऐसे में उम्मीद है कि एनटीए सीयूईटी पीजी आज ही सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवार को अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त होगी.
बता दें कि सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है. एनटीए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से पहले अलग से जारी किया जाएगा और इसमें परीक्षा केंद्र का पूरा पता, परीक्षा का समय और अन्य महत्वपूर्ण विवरण होंगे.
सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप | How To Download CUET PG 2025 Exam City Slip?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
होमपेज पर, CUET PG City Intimation Slip 2025 के लिंक पर क्लिक करें
अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आपकी CUET PG 2025 परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें.
परीक्षा शहर को जान अपने यात्रा की तैयारी करें.
सीयूईटी पीजी हेल्पलाइन नंबर
सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करते समय अगर किसी उम्मीदवार को कोई समस्या हो रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर-011-40759000 / 011 - 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
CSIR UGC NET नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की तारीख रीशेड्यूल्ड, नोटिस देखें
सीयूईटी परीक्षा 13 मार्च से
एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी- पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा के प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा. यह परीक्षा 4,12,024 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी.