CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा

CUET PG 2024 Registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University), जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे देश के प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी पीजी के जरिए मिलेगा दाखिला
नई दिल्ली:

CUET PG 2024 Application Form: देश के जाने-माने तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 के लिए आवेदन बुधवार, 27 दिसंबर से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे. हालांकि उम्मीदवार शुल्क का भुगतान 25 जनवरी तक कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

IIMC एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू, अप्लाई करने के लिए जरूरी शर्त, यहां देखें

सीयूईटी पीजी के लिए फीस

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस को 800 रुपये, ओबीसी-एनसीएल को 500 रुपये, एससी, एसटी और थर्ड जेंडर को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.  

NATA 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा

कब होगी परीक्षा

एनटीए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, शिफ्ट 2 की परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 3.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. वहीं इसके नतीजे परीक्षा के अंतिम तारीख के तीन सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे.

Delhi में स्कूल की विंटर वेकेशन पर लेटेस्ट अपडेट, क्या इस साल भी बढ़ेंगी सर्दी की छुट्टियां

सीयूईटी पीजी फॉर्म कैसे भरें | How to apply for CUET PG Registration 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें.

  • इसके बाद जेनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ साइन इन करें और सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र भरें.

  • निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • अंत में फॉर्म जमा करें और कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें. 

Topics mentioned in this article