CUET PG 2023: 9 से 11 जून तक होने वाली परीक्षा के लिए CUET PG एडमिट कार्ड जारी, Direct link से करें डाउनलोड 

CUET PG 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 9 जून से 11 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CUET PG 2023: 9 से 11 जून तक होने वाली परीक्षा के लिए CUET PG एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET PG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एजेंसी ने यह एडमिट कार्ड 9, 10 और 11 जून को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी के लिए जारी की है. सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. एजेंसी ने 9 से 11 जून तक होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षाओं के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी किया है. सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप और सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव

एजेंसी ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने 05, 06, 07, 08, 09, 10 और 11 जून 2023 को होने वाली सीयूईटी पीजी2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है, उन्हें एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषय, तिथि, पाली, समय और परीक्षा केंद्र के पते पर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. 

Advertisement

JEE Advanced 2023: आईआईटी गुवाहाटी की जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की जारी करने की तैयारी पूरी, जानिए लेटेस्ट अपडेट  

60 कोर्सों के लिए रीशेड्यूल

पिछले दिनों एनटीए ने जरूरी नोटिस जारी करते हुए बताया कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा को 60 कोर्सों के लिए रीशेड्यूल किया गया है. इनमें अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि शामिल हैं.

Advertisement

NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट, जनरल को चाहिए 50 पर्सेंटाइल

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET PG 2023 Admit Card
 

  • CUET PG की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें.
  • होमपेज पर नेविगेट करें और सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया वेबपेज खुलेगा.
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • इसके बाद इसे वेरीफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • आगे की जरूरत के लिए सीयूईटी पीजी का हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


 

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News
Topics mentioned in this article