17 जून की परीक्षा के लिए CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CUET PG 2023: एनटीए ने 17 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
17 जून की परीक्षा के लिए CUET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET PG Admit Card 2023: सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षाएं शुरू हैं. ऐसे में एनटीए परीक्षा तिथियों के हिसाब से सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर रहा है. इस क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 जून को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों को 17 तारीख को सीयूईटी पीजी की परीक्षा देनी है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.  

DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, क्लासेस अगस्त से

एग्जाम सिटी स्लिप

एनटीए ने 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, और 16 जून 2023 को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. अब एजेंसी ने लगभग 65929 अभ्यर्थियों के लिए सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी किए हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड पर एग्जाम डे इंस्ट्रक्शन है, जिसे उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ना चाहिए.

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी तारीखों का किया ऐलान, इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

नहीं होगा कोई बदलाव

बता दें कि एडमिट कार्ड में उल्लिखित परीक्षा केंद्र की तिथि, पाली, समय और पता नहीं बदला जाएगा. उम्मीदवारों को उक्त परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित दिन पर उपस्थित होना होगा. जिन उम्मीदवारों को अभी तक अपना एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप पर्ची नहीं मिली है, उन्हें उनके परीक्षा के पेपर नियत समय पर निर्धारित किए जाएंगे.

JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, यूपी पोलिटेक्निक एग्जाम के लिए तुरंत करें Apply

सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to Download CUET PG Admit Card 2023

  • सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिख रहे 'सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • यह आपको लॉगिन पृष्ठ पर ले जाएगा जहां आपको अपना आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
  • सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली की 45 फीसदी Middle Class आबादी इस बार किसके साथ जाएगी | Hot Topic
Topics mentioned in this article