CUET-PG 2022: सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, यूजीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर जानकारी दी

CUET-PG 2022: पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) का आयोजन जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. इसके लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से यानी 19 मई 2022 से शुरू हो रही है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET-PG 2022: सीयूईटी पीजी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

CUET-PG 2022: पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) आयोजन जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. इसके लिए आवेदन फॉर्म (Application Process) भरने की प्रक्रिया आज से यानी 19 मई 2022 से शुरू हो रही है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश (Mamidala Jagadesh Kumar) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सीयूईटी-पीजी 2022 से जुड़े चार ट्वीट सोशल साइट पर किए हैं, जिसमें उन्होंने सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कई जानकारियों को साझा किया है. सीयूईटी-पीजी 2022 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) की वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है. कार्यक्रम का विवरण, इस टेस्ट में भाग लेने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा. ये भी पढ़ेंः CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 22 मई तक करें आवेदन, पूरी जानकारी यहां से 

अनारक्षित सीटों पर CUET स्कोर का उपयोग कर प्रवेश दें सेंट स्टीफंस कॉलेज को डीयू की सलाह

CUET : सीयूईटी आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, जानें- अब कब तक कर सकेंगे Apply

एम जगदीश ने ट्वीट किया, पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2022 यानी आज से शुरू होगी. इसके लिए लिंक सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'एनटीए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 42 केंद्रीय और भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. सीयूईटी देश भर के छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए सिंगल विंडो आपर्टूनटी प्रदान करता है.' 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया, 'सीयूईटी पीजी (CUET-PG - 20220) की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2022 से शुरू होगी, जो 18 जून 2022 तक चलेगी.'  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या फिर लग जाएगा Lockdown? इतना खतरनाक HMPV वायरस