CUET PG 2022: NTA ने जारी किया ये डॉक्यूमेंट, 1 से 11 सितम्बर के बीच परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए है जरुरी

सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 से 11 सितंबर तक आयोजित होने वाली है. CUET PG एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी सूचना पर्ची ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

CUET PG 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2022 के लिए अग्रिम परीक्षा केंद्रों की सूचना जारी की है. सीयूईटी पीजी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करने की आवश्यकता होगी. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि सीयूईटी पीजी इंटिमेशन स्लिप और सीयूईटी हॉल टिकट दोनों अलग होते है. सीयूईटी पीजी के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.

JEE Advanced 2022 Exam Update: परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरुरी गाइडलाइन

सीयूईटी पीजी इंटिमेशन स्लिप 2022 कैसे डाउनलोड करें

  1. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर 'Advance Exam City Intimation for CUET-PG 2022' लिंक पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा. एप्लीकेशन नंबर, जन्म की तारीख और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
  4. अब, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर इंटिमेशन स्लिप दिखाई देगी.
  6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रख लें.

JAC Class 8 result 2022: झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट jacresults.com पर घोषित, 90.33% छात्र पास

सीयूईटी पोस्टग्रेजुएट 2022 परीक्षा भारत के 500 परीक्षा केंद्रों और विदेशों में स्थित 13 शहरों में 1 सितंबर से शुरू होगी. CUET PG परीक्षा में लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. पीजी के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 66 केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा.

CUET UG 2022: NTA ने जारी किया फेज 6 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, एग्जाम 30 अगस्त को ली जाएगी

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article