CUET 2023: 5 जून से होने वाली सीयूईटी पीजी के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, Direct Link यहां

CUET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. स्टूडेंट इसे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप के जरिए छात्रों को अपने एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CUET 2023: 5 जून से होने वाली सीयूईटी पीजी के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
नई दिल्ली:

CUET PG 2023: पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आगाज होने वाले है. 5 जून से होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी 2023 के लिए अप्लाई किया है, वे सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप के जरिए छात्रों को अपने एग्जाम सिटी सेंटर की जानकारी प्राप्त होती है.

CUET PG city intimation slip 2023

सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 में परीक्षा केंद्र के शहर का उल्लेख रखता है, जहां छात्रों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है. सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप के बाद एनटीए आधिकारिक वेबसाइट पर सीयूईटी पीजी 2023 एडमिट कार्ड जारी करेगा.

Rajasthan Board 5th Result 2023: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं के नतीजे आज, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे ऐलान

157 विषयों के लिए परीक्षा

सीयूईटी पीजी 157 विषयों के लिए 37 पालियों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 4,58,774 यूनिक रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स और कुल 8,76,908 छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी.

Advertisement

Maharashtra SSC Result 2023: आज जारी नहीं होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम

सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 जून से किया जाना है. यह परीक्षा 5,6,7,8,9,10, 11 और 12 जून को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. 

Advertisement

CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी, 10वीं, 12वीं के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

सीयूईटी पीजी सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें |  How to download CUET PG city intimation slip 2023

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं. 
  2. इसके बाद सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
  3. छात्रों को लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 
  4. अब छात्र अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  5. सीयूईटी पीजी 2023 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  6. अब इस स्लिप को डाउनलोड करें या भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक हार्डकॉपी सहेंजे. 
     
Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Mobile पर Photo Download करते ही खाता खाली | Jabalpur