CUET 2023: मई में इन डेट्स पर होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, स्टूडेंट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2023: एनटीए परीक्षा की डेट्स के हिसाब से सीयूईटी एडमिट कार्ड जारी कर रहा है. मई के आखिरी हफ्ते में होने वाली परीक्षा के लिए एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CUET 2023: मई में इन डेट्स पर होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET UG 2023: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी परीक्षा शुरू हो गई है. सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से शुरू होकर 6, 7 जून तक जारी रहेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सीयूईटी एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी लगातार सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट्स के हिसाब से सीयूईटी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर रहा है. इस क्रम में एजेंसी ने मई के अंतिम हफ्ते में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. एनटीए ने मई की 25, 26, 27 और 28 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जो भी छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं, वे सीयूईटी एजमिट कार्ड 2023 ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2023 के उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2023: 25 मई से 28 मई तक होने वाली सीयूईटी परीक्षा में लेने जा रहे भाग, तो जानें ये लेटेस्ट अपडेट

एनटीए ने अपने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा, '' 25, 26, 27 और 28 मई 2023 को पहले से बताए गए परीक्षा के लिए निर्धारित उम्मीदवारों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) - 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं.''

Advertisement

RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की लेटेस्ट अपडेट

नोटिस जारी करते हुए एनटीए ने कहा कि कुछ छात्रों के एडमिट कार्ड, जिन्होंने आज जारी किए गए एडमिट कार्ड में उल्लिखित विषयों के अलावा अन्य विषयों का चयन किया है, उनका एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा. एनटीए ने कहा कि सिटी एंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड उस स्थिति में ही जारी किए जाएंगे जहां माध्यम वाला विषय पहले से प्रदर्शित नहीं है. एनटीए आगे की तारीखों के लिए सीयूईटी  एडमिट कार्ड जारी करेगा.

Advertisement

JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest

सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET UG admit card 2023

एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

होमपेज पर सीयूईटी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

अब छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन के लिए सहेंजे. 

नोएडा में देर से शुरू हुई CUET UG परीक्षा, छात्रों की हालात खराब, गर्मी से बेहोश हुए कई स्टूडेंट

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article