CUET 2022: अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए सीयूईटी स्कोर का करें इस्तेमाल, यूजीसी का केंद्रीय विश्वविद्यालयों को निर्देश

CUET 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों को स्नातक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर का इस्तेमाल करने को कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी को सीयूईटी स्कोर इस्तेमाल करने को कहा
नई दिल्ली:

CUET 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों को स्नातक कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर का इस्तेमाल करने को कहा है. बता दें कि पिछले हफ्ते यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं के स्कोर नहीं बल्कि सीयूईटी स्कोर अनिवार्य होंगे.

केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं. रविवार को जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, "आज हमने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के कुलपतियों, निदेशकों और प्रधानाचार्यों को अपने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर का उपयोग करने के लिए लिखा है, छात्रों को अब कई प्रवेश परीक्षा देने की चिंता करने की जरूरत नहीं है."  कुमार ने सोमवार को कहा था कि राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय और डीम्ड-टू-बी विश्वविद्यालय भी स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर का उपयोग कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू करेगा. शनिवार को जारी किए गए नोटिस के अनुसार एजेंसी ने कहा कि सीयूईटी देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों को सिंगल-विंडो अवसर प्रदान करेगा. सीयूईटी (यूजी) -2022 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा और इसके परिणाम की घोषणा जून में की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ः CUET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

Advertisement

वन नेशन, वन एंट्रेस टेस्ट बोले तो सीयूईटी, जानें आवेदन और परीक्षा के प्रारूप के बारे में

JNU, DU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट से ही मिलेगा दाखिला, नहीं निकलेगा 'कट ऑफ लिस्ट'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Election Results 2025: लिबरल और कंजर्वेटिव मे कांटे की टक्कर, बहुमत पर फंस सकता है पेंच