CUET 2022: यूजी एग्जाम शुरू, DU के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट ने किया अप्लाई, देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी देश के टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल हैं. इस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई का सपना हर स्टूडेंट देखता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक डीयू को सबसे अधिक CUET 2022 आवेदन मिले हैं. 6.63 लाख स्टूडेंट ने डीयू को प्राथमिकता दी है.

Advertisement
Read Time: 19 mins

CUET 2022: यूजी एग्जाम शुरू, DU के लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट ने किया अप्लाई, देखें टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

नई दिल्ली:

CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG 2022) के फेज 2 का आयोजन आज, 4 अगस्त से 20 अगस्त तक करेगी. इस साल सीयूईटी यूजी (CUET 2022) के पहले संस्करण में लगभग 90 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. रिपोर्टों की मानें तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) को सबसे अधिक CUET 2022 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रवेश के लिए 6.63 लाख (6,63,776) आवेदकों ने डीयू को प्राथमिकता दी है. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का नंबर है, बीएचयू के लिए लगभग 4.34 लाख (4,34,140) और तीसरे नंबर पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नंबर है. इसके लिए 2.62 लाख (2. ,62,488) उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैNEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला  

दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी को भी एक लाख से अधिक सीयूईटी (CUET 2022) आवेदन प्राप्त हुए हैं. 1.68 लाख (1,68,439) आवेदकों के साथ IIMT यूनिवर्सिटी और 1.23 लाख (1,23,534) आवेदकों के साथ गलगोटिया यूनिवर्सिटी को टॉप 10 यूनिवर्सिटी में सूचीबद्ध किया गया है.JEE Main 2022: सत्र 2 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने और लास्ट डेट पर जानें जेईई की नई अपडेट 

CUET UG 2022:Top 10 यूनिवर्सिटी और आवेदकों की संख्या 

दिल्ली विश्वविद्यालय- 6,63,776

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- 4,34,140

इलाहाबाद विश्वविद्यालय- 2,62,488

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय- 1,80,569

आईआईएमटी विश्वविद्यालय- 1,68,439

डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय- 1,54,232

जामिया मिल्लिया इस्लामिया- 1,44,134

राजीव गांधी विश्वविद्यालय- 1,40,455

गलगोटिया विश्वविद्यालय- 1,23,534

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय-1,17,393

CUET 2022: 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय ले रहे भाग

एनटीए 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए CUET 2022 का पहला संस्करण आयोजित कर रहा है. 

Advertisement

CUET 2022: 54,555 यूनिक कंपोजिशन के लिए अप्लाई

इस साल लगभग 14.9 लाख उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी (CUET2022) के लिए आवेदन किया है जो दो स्लॉट में आयोजित किया जा रहा है. एनटीए ने पहले चरण में 8.10 लाख और दूसरे चरण में 6.8 लाख उम्मीदवारों को रखा है. इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 यूनिक कंपोजिशन के लिए आवेदन किया है.

Advertisement

IAS अवनीश शरण कैसे बने आईएएस अगर जानना चाहते हैं तो उनके ये 5 Tricks आपको UPSC में दिलाएंगे सफलता, आज से ऐसे करें तैयारी

Advertisement
Topics mentioned in this article