CUET 2022: सीयूईटी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक है, इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट से करें आवेदन

इस साल से दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी परीक्षा देनी होगी. सीयूईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, जो भी छात्र इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे cuet.samarth.ac.in की वेबसाइट पर जाएं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CUET 2022: सीयूईटी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक है.
नई दिल्ली:

CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University), जेएनयू, जामिया जैसे देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) में प्रवेश के लिए छात्रों को इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) देना होगा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है, जो इस महीने की 6 तारीख को खत्म होने जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें ः CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू , जानें कब होगा एग्जाम

CUET 2022: एनटीए अगले साल से दो बार सीयूईटी का आयोजन करेगा, यूजीसी चेयमैन ने कहा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में सीयूईटी परीक्षा 2022 आयोजित करेगी. प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. 

सीयूईटी 2022 के आवेदन फॉर्म को भरते समय उम्मीदवारों को अपनी पसंद के किन्हीं चार शहरों का चयन करना होगा. आवेदकों को उनके द्वारा चयनित वरीयता के क्रम में परीक्षा शहर केंद्र आवंटित किया जाएगा. 

शैक्षणिक योग्यता

अंडरग्रेजुएट के लिए सीयूईटी 2022 में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वे सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं.  हालांकि, उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा, जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं.

पाठ्यक्रम 12वीं स्तर का

आगामी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET 2022 का पाठ्यक्रम पूरी तरह से कक्षा 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा.

CUET Application Form 2022: इन स्टेप के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं-

1. आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2. व्यक्तिगत विवरण और संपर्क पते भरकर रजिस्टर करें. 

3. सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, CUET 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें.

4. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10 के दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें. 

5. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान.

6.सीयूईटी 2022 अंडरग्रेजुएट आवेदन जमा करें.

7.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंट करें.

पर उपलब्ध है।प्रक्रिया नजदीक है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट देना है. होगा. एडमिशन के लिए

Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat