CUET 2022 प्रवेश परीक्षा कल से, स्टूडेंट्रस Exam Centre पर जाएं तो इन नियमों का रखें ध्यान

CUET 2022: देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 46 विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार, 15 जुलाई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) परीक्षा शुरू हो रही है. ऐसे में परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CUET 2022 प्रवेश परीक्षा कल से, स्टूडेंट्रस Exam Centre पर जाएं तो इन नियमों का रखें ध्यान
नई दिल्ली:

CUET 2022: देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 46 विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार, 15 जुलाई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) शुरू होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2022 (CUET Admit Card 2022) को 13 जुलाई को जारी कर दिया है. एनटीए ने CUET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. CUET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जहां से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं. CUET 2022 परीक्षा को लेकर छात्राओं के मन में कई शंकाएं, परीक्षा कल से शुरू

दो फेज में परीक्षा
इस साल CUET 2022 के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सीयूईटी -यूजी परीक्षा दो चरणों में हो रही है. पहले चरण की परीक्षा 15 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रही है वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 4 अगस्त 2022 से शुरू होगी. 

CUET 2022 के लिए गाइडलाइन्स

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 (CUET UG 2022 Exam) कल से शुरू होने जा रही है, ऐसे में परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. CUET 2022 परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में दिशानिर्देश दिए गए हैं जिसके मुताबिक छात्रों को व्यवहार करना होगा. इसके तहत छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर हर समय फेस मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा छात्रों को नीचे दिए गए इन बातों का भी ध्यान रखना होगा-

Advertisement

1.परीक्षा केंद्र पर छात्र रिपोर्टिंग समय के अनुसार पहुंचें. 

2. उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र को फिल करने के साथ फोटो को चिपकाना होगा. साथ ही उसपर सिग्नेचर भी करना होगा. 

Advertisement

3.CUET UG 2022 एडमिट कार्ड के साथ छात्र एक वैध आईडी लेकर भी पहुंचें. 

बता दें कि 2022-23 शैक्षणिक सत्र में यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी के फर्स्ट फेज में  भाग लेने के लिए कुल 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 12 राज्य विश्वविद्यालयों, 11 डीम्ड विश्वविद्यालयों और 19 निजी विश्वविद्यालयों ने आवेदन किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article