CUET 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया और जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) आज से शुरू हो रही है. सीयूईटी 2022 परीक्षा को लेकर NDTV ने यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार से खास बातचीत की-
सवालः आज का दिन अहम है, क्योंकि सीयूईटी परीक्षा को लेकर यूजीसी की तरफ से अहम कदम उठाया गया है.
जवाबः सीयूईटी 2022 परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवारों को ढेर सारी शुभकामनाएं. यह इवेंट छात्रों के जीवन में अहम है. देश में पहली बार इस परीक्षा का आयोजन हो रहा है, ऐसे में इस परीक्षा को लेकर बच्चों के मन में Doubt हो सकते है, कई सवाल हो सकते हैं. मैं NDTV के जरिए बच्चों के उन सवालों का जवाब देना चाहता हूं.CISCE Result 2022Update: ICSE 10वीं रिजल्ट पर नई अपडेट, रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार
सवालः आज से यह परीक्षा शुरू हो रही है, और लंबे समय तक चलेगी. इसका बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा. ऐसे में बच्चों के मन में जो शंकाएं है उसे आप कैसे दूर करनाचाहेंगे.
जवाबः छात्रों के मन में इस परीक्षा के पैटर्न और पूछे जाने वाले सवालों को लेकर कई सवाल है. तो मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी एंट्रेंस टेस्ट में चार तरह के प्रश्न होते हैं- एक होता है रीकॉल फेक्ट्स इसमें आप फैक्ट्स, फॉर्मूला के जरिए सवालों को हल करते हैं वहीं दूसरा होता है कॉम्प्रिहेंशन टाइप के प्रश्न, इसमें छात्रों के Concept को चेक किया जाता है. तीसरा होता है एप्लीकेशन बेस्ड क्यूशन. इसमें छात्रों को अपने Concept को यूज करके प्रश्नों का हल करना होता है. चौथा टाइप क्यूशन होता है एनालिसिस इसमें छात्रों को लॉजिकल रीजन से प्रश्नों को हल करना होता है. इसमें एक पेरा पढ़कर छात्रों को सवालों का जवाब देना होता है. कॉमन डेटा वाले प्रश्न भी होते हैं. इसके अलावा कॉमन पैसेज से भी प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें पेरा को पढ़कर छात्रों को जवाब देना होता है. CBSE, CISCE Result Live 2022: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा घोषित, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट्स
पहले क्यूशन को हल करने के बाद दूसरे क्यूशन को हल करना पड़ता है. कुछ प्रश्नों में ए, बी, सी, डी और कुछ में ए-1, बी-1, सी-1 होगा जिसे मैच करना होगा. सभी एंट्रेंस में एक सेट पैर्टन होता है इसलिए स्टूडेंट को सीयूईटी परीक्षा को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसलिए छात्र इस परीक्षा को लेकर चिंता न हों और क्लास 12वीं के सिलेबस को रीवाइज्ड कर बिना टेंशन इस परीक्षा को अडेंट करें.
सवालः सीयूईटी परीक्षा को लेकर यूजीसी की तैयारी कैसी है.
जवाबः इस साल सीयूईटी 2022 परीक्षा में 14 लाख 90 हजार छात्र भाग ले रहे हैं. सभी छात्रों को 9 विषयों के लिए च्वाइस लिखने का मौका दिया गया है. इसलिए इस परीक्षा को दो फेज में शुरू किया जा रहा है. पहली फेज की परीक्षा आज, 15 जुलाई से शुरू हो रही है. वहीं दूसरे फेज की परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा लंबी चलेगी, क्योंकि हमने स्टूडेंट को उनकी पसंद का विषय चुनने का मौका दिया है. जेईई, नीट में तीन ही विषय होता है लेकिन सीयूईटी में 24 डोमेन विषय हैं.छात्र 6 डोमेन विषय को लिख सकते हैं. लैंग्वेज से तीन सब्जेक्ट लिख सकते हैं.
रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट को मिला यूनिवर्सिटी का दर्जा, नाम होगा गति शक्ति विश्वविद्यालय