CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 22 मई तक करें आवेदन, पूरी जानकारी यहां से 

CUET 2022: किन्हीं कारणों से जिन उम्मीदवारों ने अब तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. सीयूईटी के लिए छात्र अब 22 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CUET 2022: सीयूईटी के लिए 22 मई तक करें आवेदन
नई दिल्ली:

CUET 2022: देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University) में प्रवेश के लिए छात्रों को इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( Common University Entrance Test) देना होगा, जिन छात्रों ने किन्हीं कारणों से सीयूईटी ( CUET 2022) के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए एक अच्छी खबर है. सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. सीयूईटी के लिए छात्र अब 22 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं और अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. बता दें कि पहले सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2022 थी.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, एम. जगदीश कुमार ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीयूईटी 2022 आवेदन की समय सीमा को स्थगित करने की खबर साझा करते हुए लिखा, “हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22-05-2022 तक बढ़ा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा. आप सभी को शुभकामनाएं. अधिक जानकारी https://cuet.samarth.ac.in पर"

Advertisement

CUET Application Form 2022: इन स्टेप के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं-

1. आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2. व्यक्तिगत विवरण और संपर्क पते भरकर रजिस्टर करें. 

3. सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, CUET 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें.

4. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कक्षा 10 के दस्तावेज और जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें. 

5. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान.

6.सीयूईटी 2022 अंडरग्रेजुएट आवेदन जमा करें.

7.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंट करें.

क्या है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test)

शिक्षा मंत्रालय, (एमओई) के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सभी यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) शुरू किया जा रहा है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देश भर के उम्मीदवारों को विशेष रूप से ग्रामीण और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों के उम्मीदवारों को एक समान मंच और समान अवसर प्रदान करेगा. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि सीयूईटी सिंगल एग्जाम है, जो उम्मीदवारों को व्यापक पहुंच देने के साथ विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ः TANCET 2022 Admit Card: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Advertisement

CUET Exam Updates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का आयोजन अगले सत्र से साल में दो बार, हर साल बदलेगा पेपर का पैटर्न

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी