CUCET 2022 Date Soon: सीयूसीईटी की तारीख अगले हफ्ते जारी होंगे, भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी और लैंग्वेज के बारे में पढ़ें 

CUCET 2022 Date Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का आयोजन ऑनलाइन मोड में करने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीयूसीईटी 2022 कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होगी
नई दिल्ली:

CUCET 2022 Date Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस साल सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) का आयोजन ऑनलाइन मोड में करने जा रहा है. हालांकि इससे पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती थी. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) की तारीख को अब तक अपडेट नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीयूसीईटी 2022 कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह तक किए जाने की संभावना है. इस परीक्षा का आयोजन कई केंद्रीय वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें ः CUCET 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेस टेस्ट के जरिए देश के इन विश्वविद्यालयों में मिलता है एडमिशन

इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) भी अपने कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) में भाग ले रहे हैं. यूजीसी ने पहले कहा था, "सामान्य प्रवेश परीक्षा को इच्छुक राज्य/निजी विश्वविद्यालयों/विश्वविद्यालयों द्वारा भी अपनाया जा सकता है." एनईपी 2020 ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के माध्यम से सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक सीईटी का प्रस्ताव दिया था.

Advertisement

 बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) विभिन्न भाषाओं में इस परीक्षा का आयोजन करता है. एनटीए कुल 12 भाषाओं में इस परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलायालम, मराठी, उड़ीया, तमिल, तेलुगु, उर्दू और पंजाबी भाषा शामिल है.

नीचे उन विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है जो अगले साल प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) में भाल लेंगे. सीयूसीईटी 2022 सूचना बुलेटिन में इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की पूरी लिस्ट जारी की जाएगी.  

Advertisement

1.दिल्ली विश्वविद्यालय

2.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

3.असम विश्वविद्यालय, सिलचर

4.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश

5. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा

6. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात

7. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू

8. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड

9. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक

10. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल

11.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब

12.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

13.सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

14. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु

Featured Video Of The Day
Donald Trump आज Reciprocal Tariff का करेंगे एलान, बाजार में होगा हाहाकार या संभलेगा कारोबार?
Topics mentioned in this article