CTET Result 2023 Date: सीटीईटी परीक्षा दे चुके देश के 29 लाख उम्मीदवार लंबे समय से सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की आज अंतिम तारीख है. ताजा अपडेट है कि सीटीईटी आसंर-की ऑब्जेक्शन विंडो के क्लोज होते ही बोर्ड द्वारा सीटीईटी रिजल्ट की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी जाएंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीटीईटी रिजल्ट को दो सप्ताह के भीतर जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीटीईटी परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
CTET 2023 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका आज, जल्दी करें
सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज, 18 सितंबर आखिरी मौका है. उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1000 रुपये की ऑब्जेक्शन फीस दे कर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. ऑब्जेक्शन विंडो के बंद हो जाने के बाद बोर्ड द्वारा आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आपत्तियों के आधार पर ही बोर्ड द्वारा सीटीईटी फाइनल आंसर-की और सीटीईटी नतीजों को तैयार और जारी किया जाएगा.
GATE 2024 परीक्षा पैटर्न जारी, इस साल 30 पेपरों के लिए होगी परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की के जारी होने के लगभग दो सप्ताह के भीतर सीटीईटी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. सीटीईटी नतीजे सितंबर महीने के अंत तक या 1 अक्टूबर तक जारी किए जा सकते हैं. नतीजे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. वहीं उम्मीदवारों को सीटीईटी 2023 मार्कशीट डिजिलॉकर के माध्यम से प्राप्त होगी.
CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि इस साल 29 लाख उम्मीदवारों ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. पेपर 1 (कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए) के लिए 15,01,719 और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए ) 14,02,184 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. यह परीक्षा 20 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.