CTET Result 2024 : सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की जल्द जारी करेगा, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

CTET Answer Key 2024: सीबीएसई बोर्स सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की किसी भी वक्त जारी कर सकता है. उम्मीद है कि आंसर-की 25 जुलाई तक जारी कर दी जाए. सीबीएसई सबसे पहले सीटीईटी आंसर-की जारी करेगा, जिसपर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी.

Advertisement
Read Time: 2 mins
C
नई दिल्ली:

CTET Answer Key 2024: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटीईटी रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. खबरों की मानें तो सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की किसी भी वक्त जारी कर सकता है. उम्मीद है कि आंसर-की 25 जुलाई तक जारी कर दी जाए. सीबीएसई सबसे पहले सीटीईटी आंसर-की जारी करेगा, जिसपर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी. सीटीईटी आंसर-की पीडीएफ 2024 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बाद सभी आपत्तियों पर विषय के विशेषज्ञों द्वारा समाधान निकालने के बाद सीटीईटी 2024 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर-की रिलीज डेट अभी तक जारी नहीं की है. उम्मीद है कि बोर्ड इसी हफ्ते सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा. 

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, 25 से 27 जुलाई तक परीक्षा, इस मोड में

सीटीईटी 2024 परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी,वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.

Advertisement

सीटीईटी का फुल फॉर्म केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन देश में शिक्षकों की पात्रता की निर्धारित करने के लिए की जाती है. सीटीईटी परीक्षा देशभर में 136 शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा 20 लैंग्वेज में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. 

Advertisement

NEET 2024 Result: नीट यूजी में 2321 कैंडिडेट्स को मिले 700 या उससे अधिक अंक, टॉप स्कोरर 276 शहरों से 

Advertisement

सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check CBSE CTET Result 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें. 

  • सीटीईटी आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब आंसर-की डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें. 

  • उम्मीदवार अपना आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. 

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha News: Vedanta Group की रिफाइनरी के बांध में दरार आने से कई इलाके जलमग्न | NDTV India
Topics mentioned in this article