CTET Result 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, 3 लाख 66 हजार से अधिक उम्मीदवार पास

CTET 2024 Result: सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दोनों पेपर का परिणाम घोषित कर दिया है. सीटीईटी पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 लाख 27 हजार से अधिक है. वहीं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET Result 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

CTET July 2024 Result Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल सीटीईटी 2024 परीक्षा में 3 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं. चूंकि इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं तो सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा में 1 लाख 27 हजार, 159 उम्मीदवार पास हुए हैं. वहीं पेपर 2 पास करने वाले योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या 2 लाख 39 हजार 120 है. बता दें कि उम्मीदवार सीटीईटी रिजल्ट का रीवैल्यूशन/री-चेकिंग नहीं करा सकेंगे, खुद बोर्ड ने यह जानकारी दी. सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल ब्रोशर में कहा कि उम्मीदवार इस रिजल्ट का रीवैल्यूशन/री-चेकिंग नहीं करा सकेंगे, ना ही वह इस संबंध में किसी पत्राचार पर विचार करेगा. CTET July 2024: डायरेक्ट लिंक

MP Board Supplementary Result 2024: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, दसवीं में 74.04 प्रतिशत रहा

सीबीएसई द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सीटीईटी पेपर 1 के लिए कुल 8 लाख 30 हजार, 242 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 6 लाख 78 हजार 707 ने परीक्षा दी और महज 1 लाख 27 हजार 159 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर पाएं. वहीं सीटीईटी पेपर 2 की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 99 हजार 823 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 14 लाख 7 हजार 332 नें परीक्षा में भाग लिया है और महज 2 लाख 39 हजार 120 ही परीक्षा में सफल रहे हैं. 

Advertisement

सीटीईटी 2024 परीक्षा 7 जुलाई को देशभर के 136 शहरों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में बीस भाषाओं में आयोजित की गई थी. पेपर 2 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया गया था.  

Advertisement

3D School: अरुणाचल प्रदेश में खुला देश का पहला 3 डी प्रिंटेड स्कूल, महज दो महीने में बनकर तैयार 

Advertisement

डिजिलॉकर पर मार्कशीट

सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के डिजिलॉकर अकाउंट बनाएगा और लॉगिन विवरण उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर साझा करेगा. सीटीईटी मार्कशीट डिजिटल फॉर्मेट में उम्मीदवारों के डिजिलॉकर अकाउंट में अपलोड कर दी जाएगी. 

Advertisement

लाइफ टाइम के लिए वैलिड

सीटीईटी क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है. सीटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है. यही नहीं सीटीईटी पास करने वाले व्यक्ति भी अपने स्कोर में सुधार के लिए इस परीक्षा में फिर से उपस्थित हो सकता है.

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

सीटीईटी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download CBSE CTET Result 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर कैंडिडेट्स एक्टिविटी के तहत CTET July 2024 Result लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद खुलने वाले अगले पेज पर उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज करें.  

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी रिजल्ट का लिंक स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब उम्मीदवार अपनी रिजल्ट की जांच करें. 

  • इसके बाद सीटीईटी रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Bihar: Anant Singh से क्यों हुई Sonu-Monu Gang की दुश्मनी? जानें Mokama Gang War की पूरी कहानी
Topics mentioned in this article