CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, अपडेट

CTET July 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हर साल सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET 2024) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 7 जुलाई को होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

CTET July 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा हर साल सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET 2024) परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 7 जुलाई को होने वाली है. सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी 2024 जुलाई सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सीटीईटी आवेदन फॉर्म 2024 भरने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल, 2024 है. 

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

सीटीईटी परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए होता है. शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 7 जुलाई को होगी. पेपर 1 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, पेपर 2 सुबह की पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दोनों पेपरों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.5 घंटे मिलेंगे.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं मैथमेटिक्स पेपर, पिछले वर्ष के हाई मार्क्स वाले गणित के सवाल, यहां देखें

सीटीईटी परीक्षा के जरिए शिक्षकों की पात्रता की जांच की जाती है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. सीबीएसई बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन करता है. सीटीईटी स्कोर लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है. 

CTET July 2024:  आवेदन शुल्क

सीटीईटी में भाग लेने के लिए जनरल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवार को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 1000 रुपये जबकि दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये देने होंगे. एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये जबकि दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे.

Advertisement

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं तो जानिए इस बार कितना जाएगा नीट का Cutoff और कितने नंबरों की होगी जरूरत

CTET July 2024: आवेदन फॉर्म कैसे भरें

  • सीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद सीटीईटी जुलाई 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें.

  • सीटीईटी जुलाई 2024 आवेदन फॉर्म भरें.

  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • सीटीईटी फॉर्म 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका