CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित, जानिए क्या रहा क्वालीफाइंग मार्क्स और कितना गया cutoff

CTET Result 2024: सीटीईटी क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड होता है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों में टीचर पदों के लिए पात्र हो जाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET जनवरी 2024 के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

CTET Jan 2024 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी सत्र के लिए सीटीईटी रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. सीबीएसई सीटीईटी जनवरी सत्र रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग को कम से कम 60% अंक और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी को 55% अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है. इस साल सीटीईटी क्वालीफाइंग मार्क्स की बात करें तो इस साल सामान्य वर्ग के सीटीईटी पासिंग मार्क्स 90 अंक या 60 प्रतिशत जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 82 अंक या 55% अंक रहा है. जो लोग सीटीईटी कट-ऑफ से ऊपर जाते हैं, वे ही भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने के पात्र होते हैं. 

शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी स्कोरकार्ड भी जारी किए हैं. सीटीईटी क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैध होता है. शिक्षकों की भर्ती के लिए सीटीईटी योग्यता प्रमाणपत्र की वैधता अवधि सभी श्रेणियों के लिए जीवन भर होती है. 

सीटीईटी परीक्षा पास करने के फायदे

सीटीईटी परीक्षा शिक्षकों की पात्रता परीक्षा है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों ही स्कूलों में टीचर पदों के लिए पात्र हो जाते हैं. पीआरटी यानी प्राइमरी टीचर, टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी 2024 सर्टिफिकेट जरूरी होता है.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर 

Advertisement

84% उपस्थिति दर्ज 

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल परीक्षा में कुल 22,62,561 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. यह परीक्षा दो पेपरों के लिए होती है. सीटीईटी के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के रिजल्ट घोषित किए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड ने बताया कि कुल 9,58,193 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 17,35,333 उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी. सीटीईटी जनवरी 2024 में 84% उपस्थिति दर्ज की गई. 

Advertisement

GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग

CTET रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How can I check my CTET 2024 Result?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर CTET 2024 रिजल्ट डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • यह आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट कर देगा.

  • इसके बाद "CTET JANUARY - 2024 Result" लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगली स्क्रीन पर अपना CTET 2024 रोल नंबर दर्ज करें.

  • ऐसा करने के बाद सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब अपना रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा
Topics mentioned in this article