CTET Answer Key 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की इसी हफ्ते, संभावित तिथि 25 जुलाई को

CTET Answer Key 2024 Release Date: सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की इसी हफ्ते जारी करेगा. संभावित तिथि की बात करें तो उम्मीद है कि बोर्ड गुरुवार, 25 जुलाई को सीटीईटी आंसर-की जारी करेगा. उम्मीदवार आंसर-की...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CTET Answer Key 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आंसर-की इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

CTET Answer Key 2024 Release Date: सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवार बेसब्री से सीटीईटी आंसर-की 2024 का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटीईटी 2024 आंसर-की (CTET Answer Key 2024) जारी करेगा. खबरों की मानें तो सीटीईटी 2024 प्रोविजनल आंसर-की इसी हफ्ते जारी करेगा. संभावित तिथि की बात करें तो उम्मीद है कि बोर्ड गुरुवार, 25 जुलाई को सीटीईटी आंसर-की जारी करेगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से सीटीईटी आंसर-की 2024 रिलीज डेट और टाइम को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. 

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

सीबीएसई सीटीईटी के दोनों पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए भी आंसर-की जारी करेगा. आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में होगी, जिसे उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. सीटीईटी 2024 आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

इस साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया गया था. यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पेपर 1 की परीक्षा दूसरी पाली में जबकि पेपर 2 की परीक्षा पहली पाली में हुई थी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

Budget 2024: एजुकेशन लोन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा अब 10 लाख रुपये

सीटीईटी आंसर-की कैसे चेक करें (How to download CTET Answer key 2024) 

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर सीटीईटी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि आदि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी आंसर-की स्क्रीन पीडीएफ पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब सीटीईटी आंसर-की डाउनलोड करें और इससे अपने आंसर का मिलान करें. 

CUET UG 2024: 19 जुलाई को हुई सीयूईटी री-टेस्ट के लिए आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन भी करा सकेंगे दर्ज 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग
Topics mentioned in this article