CBSE CTET Admit Card 2024: सीबीएसई द्वारा रविवार, 14 दिसंबर को सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए एडमिट कार्ड कल यानी 12 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. यह संभावना सीबीएसई बोर्ड की उस घोषणा के आधार पर जताई जा रही है, जिसमें बोर्ड ने कहा था सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा तारीख से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
सीटीईटी परीक्षा शिक्षकों की योग्यता जांचने के लिए आयोजित की जाती है. सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हल साल इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. साल में दो बार परीक्षा का आयोजन होता है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. जून सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब दिसंबर सत्र की सीटीईटी परीक्षा होनी है, जो 14 दिसंबर को है. सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.
UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF
सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर I और पेपर II. जो व्यक्ति पहली कक्षा से पांचवीं ( कक्षा I से V) कक्षा तक का शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर I और जो व्यक्ति छठी कक्षा से आठवीं (कक्षा VI से VIII) तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है, उसे पेपर II देना होता है. वहीं जो व्यक्ति जो दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहता है, उसके लिए दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) में उपस्थित होना अनिवार्य होता है. पेपर I की परीक्षा दूसरी पाली में जबकि पेपर II की परीक्षा पहली पाली में होगी. सीटीईटी में क्यूश्चन पेपर बाईलिंग्वल यानी हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होते हैं.
सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download CBSE CTET December Hall Ticket)
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध CTET Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के लिए एडमिट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.