CTET 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 7 जुलाई को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम पैटर्न जानें

CTET 2024 City Intimation Slip: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 24 जून को सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.  

Advertisement
Read Time: 3 mins
CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी
नई दिल्ली:

CTET 2024 City Intimation Slip: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 24 जून को सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

Advertisement

सीटीईटी सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त होती है. आपको बता दें कि इसे सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें. सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड 5 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसमें परीक्षा केंद्र का पता, तिथि, समय और परीक्षा के दिन के लिए गाइडलाइन्स होंगे. 

CTET Admit Card 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख तक जारी होंगे 

Advertisement

सीटीईटी 2024 परीक्षा 

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जाएगा. सीटीईटी 2024 जुलाई परीक्षा ऑफलाइन मोड में 136 शहरों और बीस भाषाओं में होगी. सीटीईटी में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. सीटीईटी परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी.

Advertisement

IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां

सीटीईटी 2024 परीक्षा प्रारूप

पेपर 1 पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के टीचर के लिए होता है. वहीं पेपर 2 कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के टीचर के लिए. पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत या अन्य में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत या अन्य भाषाओं में से चुनी गई), गणित, और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान सहित) सहित उम्मीदवार द्वारा चुने गए दो वैकल्पिक विषय भी होते हैं. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. पेपर-1 और पेपर 2 दोनों में ही प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर अंक काटे नहीं जाएंगे. 

Advertisement

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें | How to CTET 2024 exam city slip Download

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए.

  • होम पेज पर, CTET 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.

  • अब, लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपकी CTET 2024 सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Mathura Water Tank Collapsed: सिर्फ़ 3 साल पहले बनी पानी की टंकी ढह गई! हादसे में 2 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article