CTET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द, जानिए साल में कब-कब होती परीक्षा और कौन कर सकता है अप्लाई

CTET 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. सीबीएसई द्वारा देशभर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जून सत्र की सीटीईटी परीक्षा हो चुकी है और इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं, अब उम्मीदवारों को सीटीईटी 2024 दिसंबर नोटिफिकेशन का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द होंगे जारी
नई दिल्ली:

CTET 2024 December Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जून सत्र के लिए सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जा चुकी और इसके नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं. चूंकि यह परीक्षा साल में दो बार होती है, इसलिए लाखों उम्मीदवार सीटीईटी 2024 दिसंबर नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड सीटीईटी 2024 दिसंबर परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है और वह जल्द ही दिसंबर सत्र के लिए सीटीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी करेगा. नोटिफिकेशन के आने वाले दिनों में जारी होने की संभावना है. 

NEET PG 2024: नीट पीजी का रिजल्ट घोषित, कैटेगरीवाइज Cut-Off, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

क्या है सीटीईटी 

सीटीईटी परीक्षा के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये परीक्षा क्या होती है. कौन लोग इसके पात्र होते हैं. अब आप आसान भाषा में समझिए कि CTET परीक्षा क्या है और इस परीक्षा के लिए आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं. साथ ही ये भी समझिए कि ये परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी किस तरह से अपना करियर बना सकते हैं. सीटीईटी का फुल फॉर्म है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test). ये परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित की जाती है. ये एक किस्म की राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जो शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए आयोजित की जाती है. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा को पास कर लेते हैं वे शिक्षक पद के लिए पात्र हो जाते हैं.

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

कब- कब होती है सीटीईटी परीक्षा?

आपको बता दें कि ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. दोनों ही परीक्षाओं में पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होते हैं. पेपर वन उन परीक्षार्थियों के लिए होता है जो क्लास 1 से लेकर क्लास 5 को पढ़ाना चाहते हैं. इसके आगे की क्लास यानी कि क्लास 5 से क्लास 8 तक पढ़ाने के पेपर टू की परीक्षा देनी होती है. ये परीक्षा साल में दो बार होती है. 150 मिनट की ये परीक्षा ऑफलाइन होती है. परीक्षा जब होने वाली होती है, तब उससे तीन हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है. 

Advertisement

NCERT की रिपोर्ट, अब कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में जुड़ेंगे कक्षा 9वीं से 11वीं के नंबर

क्या है शैक्षणिक योग्यता

सीटीईटी के लिए पात्र होने के लिए, प्राथमिक स्तर के शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 45% कुल अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को उनके लिए निर्धारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी पूरा करना आवश्यक है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी जरूरी है. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार अलग-अलग सरकारी, प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान के अलावा कोचिंग क्लास में भी पढ़ाने योग्य माने जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ
Topics mentioned in this article