CTET 2022 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में होने वाली CTET परीक्षा के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए आवेदन फॉर्म सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 से भरे जाएंगे. सीबीएसई ने CTET परीक्षा के लिए सीटीईटी 2022 आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा. सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की थी. सीटीईटी 2022 के लिए आवेदन फॉर्म 24 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान 25 नवंबर 2022 तक किया जा सकेगा.
सीटीईटी परीक्षा का प्रारूप
शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में किया जाएगा. यह परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में होनी है. परीक्षा डेट की जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से प्राप्त होगी.
CSAB स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट csab.nic.in पर घोषित
आवेदन शुल्क
सीटीईटी प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये जबकि पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एक पेपर के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 10वीं की परीक्षा अप्रैल से
CTET एलिजिबिलिटी टेस्ट है, जिसका आयोजन केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षकों - पीआरटी (कक्षा 1 से 5) और टीजीटी (कक्षा 6 से 8) की भर्ती के लिए किया जाता है. सीटीईटी स्कोर जीवन भर के लिए मान्य होता है और शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य है. न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमईड के साथ स्नातकोत्तर योग्यता वाले उम्मीदवार भी सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक