UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 

CSIR UGC NET 2024 Registration Date Extended : सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए अब तक फॉर्म नहीं भर सके उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2024 Registration Date Extended: सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए अब तक फॉर्म नहीं भर सके उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. सीएसआईआर यूजीसी नेट की जून परीक्षा के लिए अब 27 मई 2024 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. एनटीए ने बुधवार देर रात एक्स पर यह जानकारी साझा की. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं और अप्लाई करें. 

CSIR UGC NET 2024 Registration Date Extended: ऑफिशियल नोटिस

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

Advertisement

आधिकारिक नोटिस के अनुसार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान भी 27 मई 2024 की रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. वहीं यूजीसी नेट जून 2024 आवेदन फॉर्म में करेक्शन 29 मई से 31 मई 2024 तक किया जा सकेगा. 

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये आवेदन शुल्क, वहीं सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को 600 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 रुपये देने होंगे. शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. 

CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश' और 'पीएचडी में प्रवेश' के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा साल में दो बार किया जाता है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. इस साल सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 27 जून  2024 को किया जाना है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी 

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Speaker: OM Birla फिर से बनेंगे लोकसभा अध्यक्ष
Topics mentioned in this article