CSIR UGC NET 2024 दिसंबर एडमिट कार्ड जारी, 28 फरवरी से परीक्षा शुरू, दो पालियों में होगी

CSIR UGC NET: जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 फरव री से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSIR UGC NET 2024 दिसंबर एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Joint CSIR UGC NET December Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एडमिट कार्ड सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. Joint CSIR UGC NET December Admit Card 2024: डायरेक्ट लिंक

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

एनटीए द्वारा जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा  दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

सीएसआई यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (Joint CSIR UGC NET December 2024: How to download?)

  • सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट csir.nta.ac.in पर जाएं.

  • इसके बाद  'Joint CSIR UGC December 2024 admit card' के लिंक पर जाएं.

  • यह आपको एक लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.

  • ऐसा करने के साथ ही जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

  • अब सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें उसे भविष्य के लिए सहेज कर रखें.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

अगर किसी उम्मीदवार को जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है तो वह एनटीए के हेल्पडेस्क नंबर  011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर इस ईमेल एड्रेस csirnet@nta.ac.in पर मेल भेज सकते हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: Maharashtra State Transport की एक Bus में लड़की के साथ बलात्कार | Breaking News
Topics mentioned in this article