CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी, 25 से 27 जुलाई तक परीक्षा, इस मोड में

CSIR UGC NET 2024 Admit Card: जून सत्र की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसके लिए नेशनल एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Joint CSIR UGC NET 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जून सत्र के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिके्शन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.  Joint CSIR UGC NET 2024 Admit Card: डायरेक्ट लिंक

NEET 2024 की परीक्षा दोबारा होगी!, सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, अपडेट्स

एनटीए ने जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक के साथ ही नेट परीक्षा का मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिवेट किया है. यह मॉक टेस्ट लिंक रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को परीक्षा इंटरफ़ेस से परिचित कराने के लिए किया गया है. 

जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024  परीक्षा के रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन एंड प्लैनटेरी साइंस, फिजिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस की परीक्षा 25 जुलाई को फर्स्ट और सेकेंड दोनों शिफ्ट में होगी. लाइफ साइंस की परीक्षा 26 जुलाई को दोनों शिफ्ट और 27 जुलाई को केमिकल साइंस विषय की रीक्षा केवल मॉर्निंग शिफ्ट में होगी. क्यूश्चन पेपर बाइलिंग्वल होंगे. 

Advertisement

बता दें कि एनटीए साल में दो बार जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है. एक बार जून महीने में और दूसरी बार दिसंबर में. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप (LS)/ असिस्टेंट प्रोफेसर/ पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए की जाती है.

Advertisement

HPCET 2024: हिमाचल प्रदेश सीईटी 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, फर्स्ट राउंड के लिए काउंसलिंग 27 जुलाई से शुरू

Advertisement

सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसा डाउनलोड करें | How to Download CSIR UGC NET Admit Card 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज के Joint CSIR-UGC NET JULY-2024 लिंक पर क्लिक करें.  

  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके साइन इन करें.

  • ऐसा करने पर जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

  • अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रदर्शित एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

अगर किसी उम्मीदवार को जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वह एनटीए के दिए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या ई-मेल csirnet@nta.ac.in पर मेल कर सकता है. 

Advertisement

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police
Topics mentioned in this article