CSAB स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट csab.nic.in पर घोषित

CSAB counselling 2022: एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और जीएफटीआई में एडमिशन के लिए स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीएसएबी सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CSAB स्पेशल काउंसलिंग के पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट csab.nic.in पर घोषित
नई दिल्ली:

CSAB Special Seat Allotment Result 2022: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने स्पेशल राउंड 1 अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीएसएबी 2022 काउंसलिंग (CSAB 2022) के लिए जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, वे स्पेशल राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट   CSAB.nic.in से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने जेईई मेन आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके सीट अलॉटमेंट की लिस्ट की जांच कर सकते हैं. CSAB स्पेशल राउंड 1 अलॉटमेंट का रिजल्ट रविवार शाम 5 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्पेशल काउंसलिंग के राउंड 1 में अलॉटेट सीट को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है. 

कर्नाटक बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, 10वीं की परीक्षा अप्रैल से 

अलॉटमेंट रिजल्ट के जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 30 अक्टूबर और 1 नवंबर (शाम 5 बजे) के बीच फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड, सरेंडर, विदड्रॉ या एग्जिट के माध्यम से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने होगा. ये प्रक्रिया शाम 5 बजे से शुरू है. बता दें कि सीट स्वीकार करने और दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है. वहीं दस्तावेज़ सत्यापन अधिकारी (सीएसएबी स्पेशल राउंड- I) के प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम दिन 2 नवंबर 2022 है. सीएसएबी के लिए स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 3 नवंबर 2022 को जारी किए जाएंगे.

Advertisement

MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Advertisement

सीएसएबी 2022 का स्पेशल राउंड दौर एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और जीएफटीआई के लिए आयोजित किए जाते हैं, जो सभी जोसा राउंड (आईआईटी के अलावा) के पूरा होने के बाद होते हैं. सीएसएबी राउंड 1 काउंसलिंग से नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार राउंड 2 की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement

CSAB Special Round I रिजल्ट इस लिंक से चेक करें

CSAB 2022 Special Round: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट लिस्ट

1.सबसे पहले सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर राउंड 1 रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

3.अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें.

4.अंत में सबमिट करें और रिजल्ट देखें.

DU UG Admission 2022: रात 10 बजे जारी हुई दाखिले की दूसरी लिस्ट, सीट एक्सेप्ट करने का मौका इस डेट तक

Advertisement

Video: गुजरात हादसा : मोरबी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, 90 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल


 

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story