CSAB 2022 स्पेशल काउंसलिंग राउंड की तारीखों का ऐलान, शेड्यूल यहां देखें

CSAB 2022 स्पेशल काउंसलिंग राउंड की तारीखों का ऐलान कर दिया है. काउंसलिंग इस महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू की जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार CSAB की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CSAB 2022 स्पेशल काउंसलिंग राउंड की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली:

CSAB 2022: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने शैक्षणिक वर्ष 2022 के लिए काउंसलिंग की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीएसएबी की स्पेशल काउंसलिंग राउंड इस महीने के आखिरी हफ्ते में शुरू की जाएगी. काउंसलिंग 26 अक्टूबर 2022 को शुरू होगी, जो दो दिन यानी 28 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. जो छात्र CSAB की सीएसएबी 2022 स्पेशल काउंसलिंग राउंड (CSAB 2022 Special Counseling Round) में भाग लेना चाहते हैं, वे सीएसएबी की आधिकारिक वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं और शेड्यूल की जानकारी प्राप्त करें. सीएसएबी स्पेशल राउंड की काउंसलिंग सभी JoSAA के पूरा होने के बाद एनआईटीस (NITs), आईआईईएसटी (IIEST), आईआईआईटीएस (IIITs), एसपीएएस (SPAs) और जीएफटीआईएस ( GFTIs) के लिए आयोजित की जाएगी. JoSAA राउंड के बाद खाली रह गई सीटों की जानकारी वेबसाइट पर 25 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी. 

सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे खुलेगी. खुलने के बाद ही उम्मीदवार अपनी पंसद और शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. बता दें कि दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन प्रोसेस से भी गुजरना होगा. रजिस्ट्रेशन विंडो 28 अक्टूबर तक खुली रहेगी.

वहीं सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग राउंड -1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (CSAB Special Counseling Round-1 Seat Allotment Result) 30 अक्टूबर को साइट पर जारी किया जाएगा. वहीं स्पेशल काउंसलिंग राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 3 नवंबर को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों के पास आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करने के लिए 3 से 5 नवंबर तक का समय दिया जाएगा. बता दें कि जेईई (मेन) रैंक के आधार पर, सीएसएबी-2022 एनआईटी के साथ सिस्टम सीटों के लिए सीएसएबी-स्पेशल-2022 काउंसलिंग आयोजित करता है जो जोसा-2022 राउंड में खाली हो जाती है.

Advertisement

CSAB 2022: ऐसे करें चेक

1.सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग राउंड के शेड्यूल को जानने के लिए उम्मीदवार सीएसएबी की वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर सीएसएबी स्पेशल ऑप्शन पर क्लिक करें.

3.इसके बाद इंपोर्टेंट इंफॉर्मेंशन टैब के तहत टेंटेटिव शेड्यूल पर क्लिक करें.

4.फिर दिए लिंक पर क्लिक कर शेड्यूल की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें. उम्मीदवार इस शेड्यूल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेज कर रखें. 

Advertisement

जेएनयू के ये हैं टॉप यूजी कोर्स, स्टूडेंट की हैं पहली पसंद

Advertisement

देस की बात : सिंधिया के महल में शाह के दौरे से बढ़ी सियासी सुगबुगाहट, बड़े फेरबदल की चर्चाएं


 

Featured Video Of The Day
MP Elephant Tradegy: Bandhavgarh Tiger Reserve में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा