जामिया हमदर्द के सभी कार्यालय, स्कूल और विभाग 14 मई तक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:
जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के सभी कार्यालय, स्कूल और विभाग 14 मई तक बंद रहेंगे. कोविड-19 महामारी को देखते हुए संस्थान ने परिसर को बंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि देशभर समेत दिल्ली में भी कोविड के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं, जिसके मद्देनजर यह अहम फैसला लिया गया है.
संस्थान ने ट्वीट कर जानकारी दी, "कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण, जामिया हमदर्द के सभी कार्यालय, स्कूल, विभाग 10 मई से 14 मई 2021 के बीच बंद रहेंगे."
कैंपस बंद रखने की घोषणा करते हुए, जामिया हमदर्द ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
विश्वविद्यालय ने यह भी निर्देश दिया है कि जरूरी और महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल