दिल्ली लॉकडाउन: DU और JNU 7 जून तक रहेंगे बंद, जानिए डिटेल

दिल्ली में लगे लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
DU और JNU 7 जून तक रहेंगे बंद.
नई दिल्ली:

कोरोना के चलते दिल्ली सरकार ने 7  जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. दिल्ली में लगे लॉकडाउन को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है.

जेएनयू की ओर से जारी बयान में विश्वविद्यालय ने कहा, डॉ बीआर अंबेडकर केंद्रीय पुस्तकालय सात जून की सुबह नौ बजे तक सख्ती से बंद रहेगा.

जेएनयू ने सुरक्षा शाखा को यह भी निर्देश दिया है कि वह परिसर के अंदर सभी जगहों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित सभी कोविड नियमों को सुनिश्चित करें.

इसके अलावा सिक्योरिटी ब्रांच को व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही की जांच सुनिश्चित करने और कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही को रोकने के लिए परिसर के अंदर कई स्थानों पर पिकेट लगाने का भी निर्देश दिया गया है.

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक बयान में यूनिवर्सिटी को बंद रखने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय 07.06.2021 को सुबह 05:00 बजे तक बंद रहेगा.

विश्वविद्यालय ने एक बयान में यह भी कहा कि डीयू के कर्मचारियों को रोस्टर और आवश्यकताओं के अनुसार अपनी ड्यूटी अटेंड करनी चाहिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article