COMEDK 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा की तिथि और शेड्यूल यहां जानें

COMEDK 2023 Registration: सीओएमईडीके यूजीईटी के लिए पंजीकरण फॉर्म 15 फरवरी से 24 अप्रैल, 2023 तक भरा जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
COMEDK 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली:

COMEDK 2023 Registration: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों ऑफ कर्नाटक ने COMEDK 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार सीओएमईडीके के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET-2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे COMEDK की आधिकारिक वेबससाइट comdek.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. COMEDK परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2023 है. 

Assam Rifles Recruitment 2023: टेक्निकल और ट्रेड्समैन पद के 616 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, डिटेल देखें 

कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों ऑफ कर्नाटक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 मई 2023 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार COMEDK एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से 28 मई, 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि COMEDK परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. COMEDK UGET और Uni-GAUGE प्रवेश परीक्षाएं 28 मई, 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

REET Admit Card 2023: रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल जारी होंगे, 48 हजार पदों के लिए परीक्षा 25 को 

इस परीक्षा का आयोजन 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों के साथ देश में 150 से अधिक शहरों में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इस साल COMEDK परीक्षा में 1,00,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. 

COMEDK के अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 1800 रुपये प्लस कंवेंश फीस और COMEDK के यूनीआईजीएयूजीई के लिए 2950 रुपये प्लस कंवेंश फीस देना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.  

Advertisement

CTET Answer Key 2022: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका कल, ऐसे करें ऑब्जेक्शन 

COMEDK 2023: ऐसे करें आवेदन 

1.COMEDK की आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.

2.होम पेज पर सीओएमईडीके 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3.पंजीकरण करने के बाद आवेदन पत्र भरें.

4.अब जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

6.अंत में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की नई टीम पर गंभीर सवाल, अमेरिकी अखबारों ने की आलोचना