CLAT 2024 नतीजे घोषित, शिकायत पोर्टल आज दोपहर 12 बजे खुलेगी, डिटेल यहां देखें 

CLAT 2024 Result: कंसोर्टियम ने 9 दिसंबर को क्लैट 2024 फाइनल आंसर-की जारी की थी. जिन उम्मीदवारों को क्लैट 2024 फाइंनल आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है, वे अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CLAT 2024 नतीजे घोषित, शिकायत पोर्टल आज खुलेगी
नई दिल्ली:

CLAT 2024 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2024 (CLAT 2024) का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करके क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके क्लैट 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल, राजस्थान के एक उम्मीदवार ने 100 प्रतिशत अंक के साथ क्लैट परीक्षा में टॉप किया है. क्लैट 2024 यूजी के टॉपर को 118 में से 108 अंक मिले हैं. क्लैट 2024 पीजी में टॉपर को 120 में से 104.25 अंक.

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

परिणाम के साथ, कंसोर्टियम ने क्लैट टॉपर्स परसेंटाइल और मेरिट लिस्ट भी जारी किया है. क्लैट मेरिट लिस्ट 2024 जल्द ही अलग से जारी होगी. इसके आधार पर क्लैट इंवाइट लिस्ट और सीट ऑलटमेंट लिस्ट तैयार की जाएगी.

क्लैट 2024 रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन संख्या/प्रवेश पत्र संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • क्लैट 2024 स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

शिकायत पोर्टल आज 11 बजे

कंसोर्टियम ने 9 दिसंबर को क्लैट 2024 फाइनल आंसर-की जारी की थी. रिजल्ट की घोषणा के बाद एडमिशन कम काउंसलिंग प्रोसेस के लिए पंजीकरण 12 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर 2023 तक चलेंगे. जिन उम्मीदवारों को क्लैट 2024 फाइंनल आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति है, वे अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए विंडो 11 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे खुलेगी. 

Advertisement

CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल 

क्लैट 2024 फाइल आंसर-की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें | How to raise grievance for Clat 2024 

  • क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद ‘Submit Grievance' बटन पर क्लिक करें. 

  • अपनी शिकायत की प्रकृति बताएं. 

  • इसके बाद अपनी शिकायत (अधिकतम 1,000 कैरेटर) में बताएं. 

  • अब सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • इसके बाद घोषणा पत्र जमा करें.

  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

क्लैट परीक्षा 2024

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा रविवार, 3 दिसंबर को क्लैट परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा देश के 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित की गई थी. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए क्लैट 2024 अंकों के आधार पर पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. 

Advertisement

Chhattisgarh Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, बोर्ड ने कहा...

Advertisement

इस बार क्लैट 2024 में कुल उपस्थिति 96.45 प्रतिशत दर्ज की गई, जिसमें क्लैट 2024 अंडरग्रेजुएट टेस्ट में 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और 6 प्रतिशत ट्रांसजेंडर हैं. वहीं क्लैट 2024 अंडरग्रेजुएट टेस्ट में 97.03 प्रतिशत और क्लैट 2024 पोस्टग्रेजुएट टेस्ट में 93.92 प्रतिशत. 

Advertisement

Topics mentioned in this article