CLAT 2024: रविवार को हुई परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी दिन

CLAT 2024 Answer Key Updates: रविवार को हुई क्लैट 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. इसपर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी एक्टिव कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CLAT 2024 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी दिन
नई दिल्ली:

CLAT 2024 Answer Key Updates: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUS) ने रविवार, 3 को हुई क्लैट 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल साइट consortiumofnlus.ac.in से क्लैट 2024 प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंट को आंसर-की से आपत्ति है तो वह इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. क्लैट 2024 आंसर-की पर मंगलवार, 5 दिसंबर को रात 9 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता है. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किए गए सभी ऑब्जेक्शन के निपटारे के बाद क्लैट 2024 फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.

JEE Main 2024: जेईई मेन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, Direct link से करें आवेदन 

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUS) द्वारा 3 दिसंबर को क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन किया था. परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी.

इस साल क्लैट परीक्षा में रिकॉर्ड उम्मीदवारों ने भाग लिया है. अंडरग्रेजुएट टेस्ट में 97 प्रतिशत जबकि पोस्ट ग्रेजुएट टेस्ट में 94 प्रतिशत स्टूडेंट ने उपस्थिति दर्ज कराई है. क्लैट स्कोर का उपयोग देश भर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कई अन्य लॉ स्कूलों द्वारा किया जाता है.

Advertisement

Advertisement

क्लैट 2024 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download CLAT 2024 Answer Key

  • सबसे पहले उम्मीदवार क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर "CLAT 2024" लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद नोटिफिकेशन सेक्शन पर CLAT 2024 आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • CLAT 2024 आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • अब इसे डाउनलोड करें और अपने आंसर से आंसर-की का मिलान करें. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच राजधानी में आज से GRAP-3 लागू