CLAT 2023 Result: यूजी, पीजी लॉ प्रोग्राम के लिए जारी हुआ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

CLAT 2023 Result: लॉ के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CLAT 2023 Result: यूजी, पीजी लॉ प्रोग्राम के लिए जारी हुआ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट
नई दिल्ली:

CLAT 2023 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन (Common Law Admission Test) टेस्ट का फाइनल आंसर-की कल जारी किया था. फाइनल आंसर-की कंसोर्टियम के ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर मौजूद है. क्लैट फाइनल आंसर-की (CLAT final answer key) के जारी होने के ठीक एक दिन बाद यानी आज संस्थान ने क्लैट 2023 का रिजल्ट (CLAT 2023 result) जारी कर दिया है. लॉ के अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्लैट 2023 रिजल्ट जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने क्लैट 2023 की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल पोर्टल पर क्लैट रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा. क्लैट परीक्षा (CLAT exam) का आयोजन इसी महीने की 18 तारीख को किया गया था. 

आयोग ने सहायक वन संरक्षक पद पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, डिग्री वाले के लिए बेहतरीन मौका 

CLAT 2023 UG में कुल 150 प्रश्न थे. प्रश्न पत्र के पांच सेक्शन थे. फाइनल आंसर-की में एक प्रश्न वापस ले लिया गया था. इसलिए, प्रश्नों की कुल संख्या 149 है. क्लैट 2023 यूजी (CLAT 2023 UG) में प्राप्त उच्चतम अंक 116.75 है. जबकि CLAT 2023 PG में कुल 120 प्रश्न थे. क्लैट 2023 पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 है.

Advertisement

CLAT 2023: consortiumofnlus.ac.in पर जारी हुआ क्लैट 2023 का फाइनल आंसर-की, Direct Link

Advertisement

क्लैट 2023 यूजी (CLAT 2023 UG) में दो उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वहीं चार उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशत और तीन ने 99.98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. जबकि क्लैट 2023 पीजी में, प्रत्येक ने क्रमशः 99.99, 99.98 और 99.97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं और पांच ने 99.91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, Age Limit और आवेदन का तरीका देखें 

Advertisement

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University), क्लैट 2023 स्कोर के जरिए लॉ के यूजी और पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश लेगी. लॉ यूनिवर्सिटी के अलावा 61 नॉन- एनएलयू एफिलेटेड यूनिवर्सिटी भी अकादमिक वर्ष 2023-2024 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी और पीजी लॉ प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए क्लैट 2023 स्कोर का उपयोग करेंगे.

Featured Video Of The Day
दिल्ली: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका AAP में शामिल हुए सुमेश शौकीन
Topics mentioned in this article