CLAT 2022: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ( Consortium of National Law Universities) ने आज, 30 जून को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test 2022) के लिए फर्स्ट सीट अलॉटमेंट परिणाम घोषित कर दिया है. क्लैट 2022 (CLAT 2022) योग्य उम्मीदवार जिन्होंने काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in में लॉग इन करके फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट की जांच कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहली अनंतिम सूची में सीटें आवंटित की हैं, उन्हें अब 2 जुलाई, 2022 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. CLAT 2022 First Seat Allotment: इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
जिन उम्मीदवारों को पहले दौर में आवंटन नहीं मिला है, उन्हें अगले दौर की मेरिट सूची की प्रतीक्षा करनी होगी. कंसोर्टियम 7 जुलाई को दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा. उम्मीदवार सीट को स्वीकार या लॉक कर सकते हैं या आवंटन के बाद अपग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार बाहर निकलने के विकल्प का प्रयोग करके प्रवेश प्रक्रिया से बाहर भी निकल सकते है. ये भी पढ़ें ः CLAT Result 2022 Declared: क्लैट परिणाम 2022 घोषित, डायरेक्ट लिंक और जानें कैसे देखें रिजल्ट
CLAT 2022 फाइनल आंसर-की जारी, यहां दिए गए लिंक से चेक करें
कंसोर्टियम ने एक बयान में कहा, "पहली सूची को बंद करने से पहले आप अपने विकल्प को कई बार स्वीकार/संशोधित कर सकते हैं. समापन तिथि के बाद अपने विकल्प को बदलने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा."
CLAT 2022 First Seat Allotment: ऐसे करें चेक
1.आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
2.पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
3.आवंटित कॉलेज के बारे में जानने के लिए आवंटन स्थिति खोलें.
CLAT 2022 First Seat Allotment: इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सीट स्वीकार करने या अपग्रेड के लिए आवेदन करने वाले कानून के उम्मीदवारों को CLAT पंजीकरण पोर्टल पर लॉग इन करके अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आवंटित विश्वविद्यालय से संपर्क करना होगा.
CLAT 2022 First Seat Allotment: शुल्क का भुगतान
आवंटित विश्वविद्यालय के साथ प्रवेश की पुष्टि करने के लिए, उम्मीदवारों को 2 जुलाई से पहले CLAT 2022 प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
बता दें कि क्लैट 2022 का परिणाम 24 जून को घोषित किया गया था. उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके consortiumofnlus.ac.in पर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.