CISCE Semester 1 Result 2021: CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट बस थोड़े ही देर में, यहां से चेक करें रिजल्ट

CISCE Semester 1 Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आज कुछ ही देर में जारी होने वाला है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) का रिजल्म सोमवार को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली:

CISCE Semester 1 Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन एग्जामिनेशन (CISCE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आज कुछ ही देर में जारी होने वाला है. जो छात्र दिसंबर में टर्म 1 आईसीएसई, आईएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट सीआईएससीई (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर देख सकते हैं. आईएससीई बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की थी. बता दें कि सीआईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक दिया है, जो सुबह 10 बजे तक सक्रिय होगा. आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) के छात्र टर्म 1 का रिजल्ट सीआईएससीई (CISCE) की वेबसाइट के होमपेज पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे. साथ ही एसएमएस के जरिए भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बोर्ड रिजल्ट के रूप में केवल छात्रों के मार्क्स जारी करेगा. बोर्ड ने पहले ही कह रखा कि पूर्ण रिजल्ट टर्म 2 की परीक्षा होने के बाद ही घोषित किया जाएगा. आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षा मार्च- अप्रैल महीने में होनी है.

CISCE Semester 1 Result 2021: ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org पर जाएं.

2. होमपेज पर ICSE results will be published on07/02/2022 10:00 AM IST और ISC results will be published on07/02/2022 10:00 AM IST रिजल्‍ट लिंक दिया गया है, जो सुबह 10 बजे एक्‍ट‍िवेट होगा. एक्टिवेट होने पर इस लिकं पर क्‍ल‍िक करें.

Advertisement

3. अपना रोल नंबर और अन्‍य जानकारी सबमिट करें. स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा.

SMS के जरिए कैसे चेक करें? (How to check CISCE Result 2022 through SMS?)

सीआईएससीई सेमेस्टर 1 परिणाम को SMS के जरिए भी चेक किया जाता है. ऐसे करने के लिए आपको फोन पर CISCE  <स्पेस><unique id> लिख कर, 09248082883 पर भेजना होगा.

Advertisement

इस लिंक पर जाकर चेक करें अपना रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article