CISCE Result 2022: ISC बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, यहां से एक क्लिक में देखें परिणाम

CISCE 12th Semester 2 Result 2022: ISC बोर्ड 12वीं के नतीजे cisce.org और results.cisce.org पर घोषित कर दिए गए हैं. छात्र अपने परिणाम की जांच Digilocker और SMS से भी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CISCE Result 2022: ISC बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, यहां से एक क्लिक में देखें परिणाम

CISCE Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ISC कक्षा 12 परिणाम 2022 आज शाम 5 बजे घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने का 1 लाख से अधिक छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. बोर्ड ने प्रेस रिलीज के माध्यम से ISC क्लास 12 रिजल्ट घोषित करने की समय की जानकारी दी थी. CISCE द्वारा ISC क्लास 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर प्रकाशित किया गया है, छात्र ऑनलाइन मोड में अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.

ISC Result 2022: CISCE 12th सेमेस्टर 2 रिजल्ट 5 बजे होगा घोषित, Digilocker और SMS से भी देख सकते हैं नतीजे 

आईएससी 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 के लिए कौन उपस्थित हो सकता है?

जिस विषय में छात्र उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे उस विषय के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, छात्रों के लिए कि ISC वर्ष 2022 परीक्षा में अंग्रेजी और अन्य 2 अनिवार्य विषय विषयों में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने चाहिए.

आईएससी 12वीं रिजल्ट 2022 में संदेह की स्थिति में किससे संपर्क करें?

किसी भी संदेह के मामले में, CISCE स्कूल हेल्पडेस्क से helpdesk@cisce.org पर संपर्क कर सकते हैं या 1800-203-2414 पर कॉल कर सकते हैं.

JEE Main 2022 Exam: कल जेईई मेन की परीक्षा में जाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना!

CISCE 12th Semester 2 Result 2022: ऑनलाइन कैसे देखें 

  • ऑफिशियल वेबसाइटों-- results.cisce.org और cisce.org पर जाएं
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • ISC सेमेस्टर 2 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
  • CISCE ने इस साल ISC बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी. ISC कक्षा 12 का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर में छात्रों द्वारा प्राप्त कुल अंको के आधार पर घोषित किया जाएगा. 

Allahabad University एंट्रेंस एग्जाम डेट 2022 जारी, इस दिन से शुरू होंगी PGAT, MCOM और अन्य परीक्षाएं

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: जहरीली हवा ने उजाड़ा परिवार, लाख उपाय के बाद भी नहीं बची बेटे की जान