CISCE ने जारी किया ICSE Class 10 और ISC Class 12 के सेमेस्टर-2 के लिए एग्जाम टाइम टेबल

सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी. जहां ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 मई तक जारी रहेंगी, वहीं कक्षा 12 की ISC परीक्षाएं 6 जून को समाप्त होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी. जहां ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 20 मई तक जारी रहेंगी, वहीं कक्षा 12 की ISC परीक्षाएं 6 जून को समाप्त होंगी.

आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा और आईएससी कक्षा 12 की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. हालांकि, कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से और कक्षा 12 की दोपहर 2 बजे से होंगी.

कक्षा 10 की परीक्षाएं पहले दिन अंग्रेजी भाषा - अंग्रेजी के पेपर 1 से शुरू होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 अप्रैल को अंग्रेजी के पेपर 2 - अंग्रेजी में साहित्य से शुरू होंगी. CISCE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 सेमेस्टर 2 टाइम टेबल जारी करते हुए यह भी कहा है कि टाइम टेबल पर बताए गए समय के अलावा प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

CISCE ने साथ ही कहा, "विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल तैयार किया गया है."

CISCE जो इस शैक्षणिक सत्र के लिए दो-टर्म की परीक्षा आयोजित कर रहा है, पहले ही 7 फरवरी को ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के सेमेस्टर 1 परीक्षा के नतीजे जारी कर चुका है. हालांकि, सेमेस्टर -1 के नतीजों की हार्ड कॉपी अभी जारी नहीं की गई है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में Neha Singh Rathore के खिलाफ FIR दर्ज
Topics mentioned in this article