Chhattisgarh Board Exams 2024: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म 

CGBSE 10th, 12th Exams 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम फॉर्म जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सेल्फ स्टडी स्टूडेंट इसके लिए आवेदन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Chhattisgarh Board Exams 2024: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Class 10th, 12th Board Exam 2024 Registration: साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सेल्फ स्टडी (प्राइवेट) छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. सीजीबीएसई ने अब तक छत्तीसगढ़ बोर्ड के रेगुलर स्टूडेंट के लिए बोर्ड एग्जाम फॉर्म जारी नहीं किए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से बोर्ड परीक्षा फॉर्म को भर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म 31 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे. 

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट

छत्तीसगढ़ के लगभग 20 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. सीजीबीएसई ने कहा, सेल्फ स्टडी मेन/ अवसर परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म 1 नवंबर तक भरा जा सकता है. विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीख बीत जाने के बाद भी बोर्ड स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका देता है. बोर्ड विशेष विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने का एक और मौका भी प्रदान करेगा जो 16 नवंबर से शुरू होगा. 

Advertisement

कक्षा 10वीं, 12वीं स्टूडेंट्स के लिए बड़ी अपडेट, अब नहीं देने पड़ेंगे दो बार बोर्ड परीक्षा, जानें पूरी बात

छत्तीसगढ़ बोर्ड एग्जाम 2024 फॉर्म भरने की तारीख

छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम 2024 फॉर्म 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे. वहीं विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 1 नवंबर से 15 नवंबर तक और विशेष विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म 30 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फॉर्म कैसे भरें |  How to register for CGBSE Class 10th, 12th Board Exams 2024?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद छात्र की मांगी गई सारी जानकारियां दर्ज करें. 

  • अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट निकाल लें. 

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: SC ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला रद्द किया,17 लाख छात्रों को नहीं बदलने होंगे स्कूल