Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: कल 12 बजे आएंगे रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल (Chhattisgarh CG Open ) मुख्य परिणाम 6 अगस्त यानी कल घोषित करेगा. कक्षा 10 का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: कल 12 बजे आएंगे रिजल्ट, जानें- कैसे कर सकेंगे चेक
नई दिल्ली:

Chhattisgarh CG Open school Class 10 results 2021: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल (Chhattisgarh CG Open ) मुख्य परिणाम  6 अगस्त यानी कल घोषित करेगा. कक्षा 10 का परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा.  पंजीकृत छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं. इस वर्ष कक्षा 10 के लिए लगभग 90,000 छात्र पंजीकृत हैं.

CG Open School 10th Result: जानें- कैसे करना है चेक

चरण 1:  सबसे पहले छत्तीसगढ़ ओपन स्कील की आधिकारिक वेबसाइटsos.cg.nic.in पर जााएं.

चरण 2: ” CGSOS Annual Exams Result” पर क्लिक करें.

चरण 3: अब एक लॉगिन पेज खुलेगा, आवश्यक विवरण दर्ज करेंय

चरण 4: जैसे, अपना “रोल नंबर और नाम दर्ज करें और “ढूंढें” टैब पर क्लिक करें.

चरण 5: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा वाले विषयों के लिए, छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होते हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, 6 दिन बाद मिली छुट्टी