Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कहा कि अब से छत्तीसगढ़ बोर्ड भी साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा पहली बार बोर्ड परीक्षा मार्च महीने में जबकि दूसरी बार बोर्ड परीक्षा जून-जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के लिए पहली बार पंजीकृत छात्र ही दूसरी बार बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड का यह फैसला केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
फेल और कंपार्टमेंट वाले भी भाग लेंगे
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कहा कि पहली बार बोर्ड परीक्षा के बाद दूसरी बोर्ड बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को दोबारा आवेदन फॉर्म भरना होगा. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में वे छात्र जो कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे या जो बोर्ड परीक्षा में फेल रहे हैं, वे छात्र भी श्रेणी सुधार (संपूर्ण विषय) के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में सफल रहे छात्र एक या दो विषय या दो से अधिक विषयों में अंक सुधार के लिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा
अपसेंट छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड
बोर्ड ने यह भी साफ किया है छत्तीसगढ़ बोर्ड की दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में वे छात्र भी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पहली बार बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म तो भरा था, लेकिन अपस्थित नहीं हो पाए थे. दूसरी बार बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जाएगा.
अगले सत्र से दो बार होगी बोर्ड परीक्षा
नई शिक्षा नीति के तहत देश में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह साफ कर दिया है कि अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्र साल में दो बार कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूलों में लागू होगा, वहीं स्टेट बोर्ड पर यह निर्भर करता है कि वह इस नियम को अपने यहां लागू करे या फिर नहीं.